उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम आज भी अनुकूल नहीं रहेगा। निचले इलाकों में हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि शुक्रवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है।

आगामी दिनों की बात करें तो 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना जताई है।

बाढ़ के खतरे को लेकर सतर्कता जारी
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक बाढ़ का अंदेशा जताया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जनता को सतर्क करने और सभी जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here