बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी भर्ती आयोगों की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल 100 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। सीएम ने बताया कि इस कदम से प्रदेश के लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा।
सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। अब इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सभी आयोग – जैसे बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद – की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में अब फीस समान रूप से निर्धारित की जाएगी और अभ्यर्थियों को बड़ी छूट दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को केवल 100 रुपए शुल्क देना होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा सरकारी नौकरी के अवसर पा सकें और यह पहल उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए और प्रोत्साहित करेगी।