सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- आजादी का मतलब है राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को नमन किया, जिनके बलिदान और संघर्षों से देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग का परिणाम है, जिन्होंने पूरे देश को एकजुट कर स्वतंत्रता आंदोलन को सफल बनाया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने और नए संकल्प लेने का अवसर है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है और संविधान ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर सामाजिक न्याय, समानता और बंधुता के मूल्यों को सशक्त किया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने भारतीय सेना के साहस और स्वदेशी हथियारों की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने, डिज़ाइन, तकनीक और पैकेजिंग में सुधार के प्रयासों को उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई ऊंचाई देने वाला बताया।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना स्वतंत्रता दिवस का संकल्प होना चाहिए। साथ ही, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के योगदान की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here