राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, छह दोस्तों की मौत, एक गंभीर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह घटना बाघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटी, जब कार डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मृतक और घायल सभी 25 से 34 वर्ष की उम्र के दोस्त थे, जो इंदौर से घूमने निकले थे। उज्जैन दर्शन के बाद वे छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे थे।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने से वाहन नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायल चालक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान आकाश मौर्य (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) — सभी मध्य प्रदेश निवासी — और संग्राम केसरी (ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here