मुजफ्फरनगर। मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी के साथ गुरुवार की सुबह ईख के खेत में दुष्कर्म करने वाला आरोपित रात में पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपित को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दिन निकलते ही 17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी के साथ उसी के गांव में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी। देर शाम पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दुश्मन करने वाला आरोपित रथेड़ी के जंगल की ओर जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में अहसान पुत्र शहीद निवासी बागोवाली थाना नई मंडी गोली लगने से घायल हो गया। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि पीड़िता को उसके स्वजन घर से बाहर नहीं जाने देते है, लेकिन कभी-कभी चकमा देकर वह बाहर निकल जाती है और कूड़ा-कचरा एकत्र करने लगती है।
गुरुवार सुबह लगभग सात बजे उनकी बेटी घर से कट्टा लेकर निकल गई। जिसे अकेला पाकर गांव का ही अहसान उसे ईख के खेत में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसे ढूंढते हुए स्वजन गांव स्थित खेतों की ओर गए तो आरोपित उन्हें देख फरार हो गया था। पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी। आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।