कूदर गांव में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो पक्षों में विवाद के बाद मामला दर्ज

प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र स्थित कूदर गांव में शुक्रवार दोपहर तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। मामला एक धर्मस्थल के पास का है, जहां डीजे रोकने की बात पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इस दौरान कहासुनी के साथ हाथापाई हुई, डीजे और मोबाइल तोड़े गए तथा तिरंगा झंडा फाड़ने की भी बात सामने आई। हंगामे के बीच पीड़ित का मोबाइल भी गायब हो गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। बाद में डीजे संचालक ने 11 लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

तिरंगा यात्रा के दौरान झंडा फाड़ने का आरोप
जानकारी के अनुसार, सोनकर नवयुवक कमेटी ने 15 अगस्त को पियरी से हाटा तक तिरंगा यात्रा निकाली थी। दोपहर करीब एक बजे यात्रा पियरी से शुरू होकर कूदर गांव पहुंची, जहां डीजे बजाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। आरोप है कि इसी दौरान डीजे संचालक विकास कुमार को रोका गया और धक्का-मुक्की की गई। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कूदर निवासी सुल्तान, सरफराज, तस्लीम, अयान, साहिल, सलमान, सूफी, नसीम, सुहेल, अब्दुल समद और मुजम्मिल ने डीजे बजाना बंद कराया, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और तिरंगे को फाड़कर पैर से रौंदा। इस दौरान डीजे व मोबाइल तोड़ने और चार लोगों को चोट पहुंचाने की बात भी दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तनाव को नियंत्रित किया। देर शाम तिरंगा यात्रा में शामिल लोग थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मांडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि झंडा यात्रा के दौरान मामूली विवाद से झगड़ा हुआ था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here