अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने किया नमन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी वाजपेयी को नमन करते हुए लिखा कि भारत की समग्र प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हमेशा देशवासियों को आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है और देश उनके प्रयासों को सदैव याद रखेगा।

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने भी ‘सदैव अटल’ जाकर पुष्पांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here