अलास्का वार्ता के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से की बात

वॉशिंगटन/अलास्का। अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब तीन घंटे चली बैठक किसी ठोस समझौते पर खत्म नहीं हो सकी। हालांकि वार्ता के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और नाटो देशों के नेताओं से फोन पर विस्तृत बातचीत की।

व्हाइट हाउस के अनुसार, शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से सीधे संवाद किया और नाटो के कई नेताओं से भी संपर्क साधा। पुतिन ने बैठक के बाद दावा किया कि यूक्रेन मुद्दे पर सहमति बन गई है और यूरोप को शांति प्रयासों में बाधा नहीं डालनी चाहिए। वहीं ट्रंप ने कहा कि जब तक अंतिम निर्णय नहीं होता, किसी समझौते को मान लेना जल्दबाज़ी होगी। उन्होंने साफ किया कि युद्धविराम को लागू करने की जिम्मेदारी यूक्रेन पर है, लेकिन यूरोपीय देशों की भी इसमें अहम भूमिका होगी।

जेलेंस्की अगले हफ्ते मिलेंगे ट्रंप से
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि वे अगले हफ्ते वाशिंगटन में ट्रंप से आमने-सामने मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अलास्का बैठक के बाद ट्रंप से हुई लंबी और सार्थक बातचीत में युद्ध समाप्ति और सुरक्षा गारंटी से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। जेलेंस्की ने सोमवार को व्यक्तिगत मुलाकात के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया और कहा कि दोनों नेता शांति प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार करेंगे।

यूरोपीय देशों की भूमिका पर जोर
जेलेंस्की ने दोहराया कि किसी भी शांति समझौते में यूरोपीय देशों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की के अलावा जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट से भी बातचीत की। हालांकि इन वार्ताओं की विस्तार से जानकारी साझा नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here