शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र शिवम डे ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र शिवम डे ने 15 अगस्त को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने उनके परिवार और कॉलेज प्रशासन को शोक में डाल दिया। हाल ही में उनका सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें छात्र ने अपनी मौत के पीछे की वजहें और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

शिवम ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगी और खुद को ‘यूजलेस’ बताया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी जमा की गई फीस उनके परिवार को वापस कर दी जाए। सुसाइड नोट में उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की भी बात कही।

शिवम बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और बीटेक करने के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। उन्होंने 2022-23 में शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) में प्रवेश लिया था।

सुसाइड नोट में प्रमुख बातें:

  • शिवम ने लिखा, “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं ही हूं, किसी और को दोष न दें। यह दुनिया मेरे लिए नहीं है। मैं किसी काम का नहीं।”
  • अपने माता-पिता के लिए उन्होंने लिखा, “बाबा-मां सॉरी, मैं यूजलेस हूं। मैं आपके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन सका। अब यह तनाव और नहीं झेल सकता।”
  • उन्होंने शिक्षा प्रणाली पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वर्तमान एजुकेशन सिस्टम उनके लिए उपयुक्त नहीं था। उनका मानना था कि देश को महान बनाने के लिए सिस्टम में सुधार जरूरी है।

शिक्षा में कठिनाइयां:
2023-24 में शिवम सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहे थे। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में उन्हें प्रमोशन के लिए आवश्यक नंबर नहीं मिले। उन्हें समर टर्म में सुधार का मौका मिला, लेकिन वह आवश्यक सीजीपीए हासिल नहीं कर सके। अगस्त 2024 में भी उन्हें एक अतिरिक्त अवसर मिला, लेकिन फिर भी मानदंड पूरे नहीं हुए। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने उन्हें 40 प्रतिशत फीस जमा कराकर सेकेंड ईयर में पुनः दाखिला दिया। इसके बाद से शिवम यूनिवर्सिटी से दूरी बनाने लगे।

शिवम की यह आत्महत्या मानसिक दबाव और शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों का दुखद परिणाम मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here