मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा में नौकरी कर रही युवती का आरोप है कि साइबर कैफे संचालक ने झूठी पहचान बताकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और कई बार दुष्कर्म किया। असली नाम का खुलासा होने पर जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट भी की।
शुक्रवार को युवक ने बहाने से युवती को मीरापुर बुलाया और घर ले जाकर फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह भागकर युवती ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर कई राजनीतिक कार्यकर्ता थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मूल रूप से सुल्तानपुर की रहने वाली युवती नोएडा सेक्टर-62 में नौकरी करती है। एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात आरोपी शाहरुख पुत्र इकबाल से हुई थी, जिसने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की और बाद में संबंध बनाए।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।