मुजफ्फरनगर। हैदरपुर वेटलैंड से खैर की अवैध कटाई व तस्करी के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पांच आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औज़ार, तस्करी में प्रयुक्त कार, ₹86,000 नकद, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए।
मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर सम्भालेहड़ा के पास जटवाड़ा नहर पटरी से पांचों आरोपियों—अंकित निवासी हबीबपुर (हरिद्वार), दीपक वर्मा निवासी खाईखेड़ा, आसिफ निवासी कम्हेड़ा, राजू निवासी सीकरी और अनिल निवासी सीकरी—को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार इन तस्करों ने कुछ माह पहले हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र से लाखों रुपये मूल्य के खैर के पेड़ काटकर तस्करी की थी। इससे पहले भी इनसे 105 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद हो चुकी है। बता दें कि बीते जून में ही वन विभाग ने सात नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।