मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाइक सवार एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक पर रखे बैग से पांच किलो गांजा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान देवीदास उर्फ विक्की पुत्र बिजेंद्र, निवासी विक्की कॉलोनी के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया।