जानसठ/मीरापुर। मीरापुर में एक युवक से पुलिसकर्मियों की मारपीट का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कैथौड़ा पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को तत्काल हटा दिया।
सीओ यतेन्द्र नागर ने बताया कि वायरल वीडियो लगभग 10-12 दिन पुराना है। उस दौरान कस्बे में कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो गई थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू करने के लिए बल प्रयोग किया।
सीसीटीवी फुटेज में एक दरोगा बाइक सवार युवक को पीटते हुए नजर आ रहा है। इसी आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को हटाया है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
वीडियो में क्या है:
एक मिनट 11 सेकंड के वीडियो में करीब 15 सेकंड का हिस्सा ऐसा है, जिसमें दरोगा युवक को मारते दिख रहा है। इसके बाद सादी वर्दी में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी युवक पर हाथ उठाते नजर आते हैं। दुकानदार और राहगीरों की मौजूदगी में पुलिसकर्मी युवक को पकड़कर ले जाते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं।