राजोरी के पंजनाडा गांव में जमीन धंसी, 20 मकानों में आई दरारें

राजोरी जिले की कोटरंका सब डिवीजन के पंजनाडा गांव में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुई। इस प्राकृतिक आपदा से गांव के करीब 20 मकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिनमें से कुछ पूरी तरह ढह चुके हैं और कई में खतरनाक दरारें आ गई हैं, जिससे कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई करते हुए 90 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया। इन परिवारों को गांव में निर्माणाधीन नए पब्लिक हेल्थ सेंटर की इमारत में अस्थायी रूप से रखा गया है, जहां उन्हें खाने-पीने और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया।

पहले कुछ घरों में हल्की दरारें देखने को मिली थीं, लेकिन लगातार बारिश के चलते यह संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई। जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा के निर्देश पर कोटरंका प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने गांव में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। एसडीआरएफ की टीम भी राजोरी से मौके पर भेजी गई है, जहां जमीन का धंसना रुक-रुक कर जारी है।

स्थानीय विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने प्रशासन की समयबद्ध कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों की जान बचाई गई। उपायुक्त ने आपदा प्रतिक्रिया दल को सक्रिय कर रखा है और आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here