राहुल-तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का हमला, कहा- “एक देश लूटता है, दूसरा बिहार”

बिहार में सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के शामिल होने को लेकर कहा कि ये लोग मौसेरे भाई हैं, जिनमें से एक देश लूट चुका है और दूसरा बिहार। उनका मिलन केवल भ्रम फैलाने के लिए किया गया है। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उठाए गए आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि जनता इन बातों में नहीं फँसेगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद को जननायक बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बिहार की जनता जानती है कि असली जननायक कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता झंडे का रंग बदलने की कोशिश कर रहे हैं और अब राहुल गांधी को जननायक बताने लगे हैं, जो बिहार में हास्य का विषय बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here