मासिक पंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों से कहा- महंगे मोबाइल न खरीदें

मुजफ्फरनगर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार स्कूल बंद करने की योजना लागू करती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि दूर-दराज के स्कूलों में बच्चों के आने-जाने की क्या व्यवस्था की गई है और जरूरत पड़ने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन स्मार्ट मीटर के विरोध में भी सक्रिय है।

किसान भवन में भाकियू की मासिक पंचायत के दौरान टिकैत ने किसानों को आगाह किया कि उन्हें अपनी आमदनी के हिसाब से खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और फिजूलखर्ची तथा नशे जैसी बुरी आदतों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ किसान अपनी सालाना गन्ने की आमदनी से भी अधिक कीमत वाले मोबाइल खरीद रहे हैं, जिसे एक “साइलेंट वार” बताया।

उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि गेहूं, चावल, उड़द जैसी नगदी फसलों की ओर ध्यान दें और आय के नए स्रोत विकसित करें। युवाओं से भी पढ़ाई और व्यावसायिक रोजगार की ओर ध्यान देने की अपील की गई। संचालन ओमपाल मलिक ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवीन राठी, गौरव टिकैत, शांता कुमार, अनुराग, अनिल मलिक, ओमपाल मलिक, कपिल खाटियान, मांगे राम, अंकुर और ब्रिजेश मौजूद रहे।

टिकैत ने त्योहारों पर दिखावे से बचने और वास्तविक मदद के लिए नगद देने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ बिजली मिस्त्री, ट्रैक्टर मिस्त्री और वाहन मरम्मत जैसी तकनीकी गतिविधियों में कौशल हासिल करने की भी सलाह दी ताकि रोजगार और आमदनी के नए रास्ते खुल सकें।

भाकियू प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जो किसान अपने पशु और खेती के उपकरण सुव्यवस्थित रखेंगे, उन्हें संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पुराने सदस्यों के परिवारों को संगठन से जोड़ें और गांव-गांव संगठन को मजबूत करें। मासिक पंचायत का यह इतिहास चार दशक पुराना है और इसे छोटे समूह से शुरू करके अब मजबूत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here