पटना: बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से नाम कटने वाले मतदाताओं की सूची अब सार्वजनिक कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इसे बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।
इस कदम को सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत उठाया गया है, ताकि मतदाता अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकें और जरूरत पड़ने पर समय रहते आपत्ति दर्ज कर सकें।
चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर नया लिंक सक्रिय कर दिया है, जिससे सभी मतदाता आसानी से सूची देख सकें और अपनी जानकारी की पुष्टि कर सकें।