मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनने का दिया न्योता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पीएम को अक्टूबर में प्रस्तावित किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया।

अक्टूबर में होगा बड़ा किसान सम्मेलन
यह सम्मेलन भोपाल या सीहोर में आयोजित किया जा सकता है। कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बाजरा (मिलेट्स) की खेती करने वाले किसानों को भी पुरस्कृत करने की योजना है।

औद्योगिकीकरण पर जोर
दिल्ली में मीडिया से बातचीत में सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में वंदे भारत मेट्रो कोच बनाने का कारखाना शुरू हो चुका है और जल्द ही भोपाल मेट्रो सेवा भी प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कई बड़े निवेश करार हुए हैं। करीब 30 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनसे लगभग 21 लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

पीएम से दूसरी मुलाकात
मुख्यमंत्री ने इससे पहले 31 जुलाई को भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक प्रगति, जनजातीय कल्याण, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here