सहारनपुर: ईंट उठाकर अपने माथे पर मारने लगे भाजपा पार्षद, हो गए लहूलुहान

वार्ड नंबर 52 के भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने रविवार देर शाम आत्महत्या का प्रयास किया। आरोप है कि पार्टी के कुछ नेता उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर रहे थे। इस संबंध में पार्षद ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

मनोज प्रजापति पुरानी चुंगी पर पुल खुमरान स्थित मोहल्ला काहरान में रहते हैं। बताया गया कि रविवार शाम वार्ड में ही उनकी एक भाजपा नेता से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उन्होंने गुस्से और आक्रोश में ईंट उठाकर अपने माथे पर मारना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां भीड़ जुट गई और सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

खून से लथपथ पार्षद को स्थानीय लोगों और परिवारजन ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके माथे पर नौ टांके लगाए गए। मनोज का कहना है कि पार्टी के भीतर कुछ नेता उन्हें अपमानित कर बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दबाव और आहत मनोदशा में उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here