हापुड़ नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी जिम से लौटते समय बुलेट बाइक सवार दो हमलावरों के हमले का शिकार हो गया। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित वासु गार्डन के पास हुई फायरिंग में एक गोली उसकी स्कूटी में लगी और दूसरी उसके कूल्हे में लगी। घायल को तत्काल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतुल त्यागी नगर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 17 मामले दर्ज हैं। सोमवार की देर शाम वह टैगोर पब्लिक स्कूल के पास जिम से लौट रहा था। वासु गार्डन के पास किसी से बातचीत के दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उस पर फायरिंग की। गोली लगने के बावजूद अतुल भाग निकला। हमलावर मौके से फरार हो गए और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल की देखभाल कराई।
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल के भाई कृष्णकांत त्यागी ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि अतुल और प्रत्यक्षदर्शियों ने केवल दो हमलावर होने की बात कही। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
अतुल त्यागी के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट समेत 16 मामले पहले से दर्ज हैं। पिछले साल 26 सितंबर को सबली गेट पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें फायरिंग भी की गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और 3 अप्रैल 2025 को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा, फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।
पुलिस का मानना है कि शहर में उसके और अन्य युवाओं के गुटों के बीच चल रही रंजिश के कारण ही इस हमले की घटना हुई।