गाजियाबाद। कविनगर थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से अपने कमरे की ओर लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक एक कुत्ता स्कूटी के सामने आ गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़ीं।
रिचा शर्मा मूल रूप से कानपुर नगर की निवासी थीं। 25 वर्षीय रिचा ने 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा जॉइन की थी और फिलहाल शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। गाजियाबाद में वह किराए के मकान में रहती थीं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रात करीब दो बजे कार्टे चौक के पास हादसा हुआ। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिचा की अभी शादी नहीं हुई थी। उनके असमय निधन से परिवार में शोक का माहौल है।