सोने की कीमतों में गिरावट जारी, दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 430 रुपये सस्ता

19 अगस्त 2025 को वैश्विक तनाव में कमी के बीच देश में सोने के दाम में गिरावट देखी गई। राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 430 रुपये घटकर 1,00,900 रुपये पर आ गई है। इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड 400 रुपये कम होकर 92,500 रुपये पर बिक रहा है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी सोने के दाम में कमी दर्ज की गई है। मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 430 रुपये घटकर 1,00,750 रुपये पर ट्रेड कर रही है। लखनऊ में भी 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 430 रुपये सस्ता होकर 1,00,900 रुपये पर पहुंच गया है।

वायदा बाजार में भी गिरावट जारी है। MCX पर 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के दाम में आज लगभग 15 रुपये की कमी देखी गई और यह 99,386 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here