OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Go: सस्ते में मिलेगा ज्यादा मैसेज, इमेज और फाइल अपलोड फीचर

OpenAI ने अपने लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT के सबसे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go की शुरुआत कर दी है। इस नए प्लान के तहत यूजर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर ChatGPT के प्रमुख फीचर्स का एक्सेस मिलेगा।

चैटजीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट और हेड Nick Turley ने X पर घोषणा करते हुए बताया कि ChatGPT Go में यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जेनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड और फ्री प्लान की तुलना में 2 गुना लंबी मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

ChatGPT Go की कीमत और पेमेंट

इस प्लान की कीमत प्रति माह 399 रुपए रखी गई है और यह यूपीआई भुगतान को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग-इन करके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, फिर अपग्रेड प्लान पर टैप करें और Try GO विकल्प चुनकर क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। इच्छानुसार इसे किसी भी समय कैंसल भी किया जा सकता है।

ChatGPT Go में शामिल फीचर्स

  • GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस
  • इमेज जेनरेशन का एक्सटेंडेड एक्सेस
  • फाइल अपलोड का एक्सटेंडेड एक्सेस
  • एडवांस डेटा एनालिसिस का एक्सटेंडेड एक्सेस

क्या नहीं मिलेगा

ChatGPT Go में GPT-4o और Sora वीडियो क्रिएशन टूल्स का एक्सेस नहीं मिलेगा। ये फीचर्स केवल ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 1999 रुपए प्रतिमाह और प्रो वेरिएंट के लिए 19,900 रुपए प्रतिमाह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here