राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा आज नवादा, नालंदा और शेखपुरा में; बरबीघा में जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मंगलवार सुबह उन्होंने गया से नवादा के लिए रवाना होकर नालंदा होते हुए शेखपुरा की ओर अपनी यात्रा शुरू की। रास्ते में रसलपुर गांव से नवादा जिले तक उनके समर्थकों की भारी भीड़ ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान उर्फ टीका खान ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी पहले वजीरगंज प्रखंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे गया जिले के जमुवा बाजार होते हुए नवादा जिला में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार सुबह तक गया जिले के विभिन्न स्थानों पर जनता ने राहुल गांधी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया, जिससे उनके प्रति विश्वास और समर्थन स्पष्ट दिखाई दिया।

राहुल गांधी का काफिला आज नालंदा से होकर गुजरेगा, जिसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा गया-नवादा मार्ग से खराट मोड़ होते हुए नालंदा की सीमा सैदपुर में प्रवेश करेगी। स्वागत कार्यक्रम अब सैदपुर स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के बाद वोट अधिकार यात्रा वारसलीगंज होते हुए शेखोपुरसराय के मार्ग से नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के खेतलपुरा नौरोजपुर में प्रवेश करेगी और फिर शेखपुरा के बरबीघा में जनसभा को संबोधित करेगी। इसके बाद यात्रा नालंदा के सरमेरा, रहुई, भागन बीघा और हरनौत मार्ग से पटना की ओर बढ़ेगी। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कार्यकर्ताओं से दोपहर 2 बजे सैदपुर स्कूल के मैदान में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

इस कार्यक्रम में राजद के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार, देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और युवा आइकॉन बिहार तेजस्वी यादव के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता जैसे दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here