जालंधर में रोडवेज बस और टेम्पो की भिड़ंत, तीन की मौत

जालंधर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। दिल्ली से आ रही पंजाब रोडवेज की बस कपूरथला रोड पर सेठ हुक्म चंद कॉलोनी के पास बेकाबू हो गई, जब ड्राइवर को अचानक नींद आ गई।

बस सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक टेम्पो से टकरा गई, जिसमें एक महिला और दो युवक सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव टेम्पो में फंसे रहे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोगों ने रोड सेफ्टी को लेकर चिंता जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here