‘राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले तेजस्वी यादव

कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को नवादा जिले में पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोड शो और जनसभा कर जनता से संवाद किया। गया-नवादा सीमा पर तुंगी से प्रवेश करते ही कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज होते हुए भारी जनसमूह के साथ आगे बढ़ी।

तेजस्वी का हमला, बेरोजगारी और मुफ्त बिजली का वादा दोहराया
नवादा के भगत सिंह चौक पर आयोजित सभा में सबसे पहले तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। तेजस्वी ने अपने पुराने वादों को दोहराते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर करने, युवाओं के लिए आयोग गठित करने, डोमिसाइल नीति लागू करने और मुफ्त बिजली देने जैसे वादे पूरे किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
सभा में राहुल गांधी ने केंद्र और चुनाव आयोग दोनों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “एसआईआर” के नाम पर गरीबों के वोट छीने जा रहे हैं और लाखों नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। एक स्थानीय किसान का उदाहरण देते हुए राहुल ने कहा कि जीवित और सक्रिय मतदाता को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या वे मानते हैं कि वोट की चोरी हो रही है? इस पर भीड़ ने जोरदार आवाज में “हां” कहा। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here