मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित एक बार में रविवार रात हंगामे का मामला सामने आया। आरोप है कि भाजपा एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे क्षितिज शिवम अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। इस दौरान बिल चुकाने को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि रात करीब 11 बजे तक पार्टी चली। बार स्टाफ ने करीब 11 हजार रुपये का बिल दिया। आरोप है कि बिल देखकर एमएलसी के पीए सुमित कुमार भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि पीए ने खाद्य विभाग के अधिकारी को फोन मिलाकर बार बंद कराने की धमकी दी।
बार प्रबंधन के अनुसार विवाद बढ़ने पर मैनेजर मिथुन और स्टाफ ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि उनके बेटे को हाल ही में स्टंट पड़ा था। वह केवल दोस्तों को पार्टी देने गया था और पूरा बिल चुकाने के बाद ही रेस्टोरेंट से लौटा। उन्होंने दावा किया कि न तो बेटे ने और न ही उसके दोस्तों ने कोई हंगामा किया, बल्कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है। हालांकि थाने में इस मामले से संबंधित कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।