करनाल-मेरठ हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल पर हमला मामले ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। सात आरोपियों की गिरफ्तारी और टोल प्लाजा पर हुई तोड़फोड़ के बावजूद ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला, पूर्व सैनिक और घायल जवान कपिल के परिजन उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी जवान कपिल रविवार देर शाम छुट्टी से लौटते समय इस घटना का शिकार हुए। वे अपने पिता और चचेरे भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, ताकि सुबह पांच बजे की फ्लाइट पकड़ सकें। हाईवे पर लंबी वाहनों की लाइन देखकर कपिल ने टोल कर्मचारियों से अपने परिचय पत्र के साथ कार को साइड करने का आग्रह किया। इस पर टोल कर्मचारियों ने उनका परिचय पत्र फेंक दिया और पोल से बांधकर लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया।
घायल जवान कपिल की मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोमवार को पूर्व विधायक संगीत सोम, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और हजारों ग्रामीण भूनी टोल पर धरना देने पहुंचे और टोल पर जमकर तोड़फोड़ की।
सेना के जवान के साथ मारपीट के मामले में टोल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनएचआईए ने उसे ब्लैकलिस्ट कर ठेका रद्द किया और 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न होने पर वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला, रालोद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने मांग की कि 20 लाख रुपये का जुर्माना पीड़ित परिवार को मिले और आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।
टोल प्लाजा मंगलवार को भी दिनभर फ्री रहा। पुलिस सुरक्षा में मौजूद रही। सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट के सातवें आरोपी, सिक्योरिटी इंचार्ज नीरज उर्फ बिट्टू तालियान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पहले छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कपिल का बड़ा भाई सचिन और उसके जीजा भी सेना में तैनात हैं। कपिल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ग्रेनेडियर टीम का हिस्सा थे और वर्तमान में बारामूला में राष्ट्रीय राइफल के साथ तैनात हैं।
कपिल के माता-पिता ने कहा कि घटना को याद कर उनका दिल द्रवित हो जाता है। उनकी पुत्री के लिए यह अत्यंत पीड़ादायक है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए सीमाओं पर खड़ा उनका बेटा किसी छोटे विवाद के कारण हमला झेलता रहा।
वर्तमान में घायल कपिल मेरठ कैंट के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसमें थाई, हाथ और कूल्हे की मांसपेशियां प्रभावित हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चोट भरने में समय लगेगा और फिलहाल डिस्चार्ज की कोई जानकारी नहीं दी गई है।