राज्य कर विभाग ने कर चोरी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार संभाग के लक्सर क्षेत्र में आयरन और स्टील से जुड़ी तीन बड़ी फर्मों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में जीएसटी अपवंचन और स्टॉक में भारी गड़बड़ी पकड़ में आई। जांच के दौरान ही विभाग ने फर्मों से 2.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया। साथ ही, सभी फर्मों के अभिलेख जब्त कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री की कर चोरी के खिलाफ सख्त नीति और राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायतों में यह पता चला कि कुछ स्टील कंपनियां अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर अपने रिटर्न में कर भुगतान को बेहद कम या शून्य दिखा रही थीं। इसके आधार पर आयुक्त ने अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी और संयुक्त आयुक्त राजेंद्र लाल वर्मा को विशेष जांच दल बनाने के निर्देश दिए।
इस निर्देश के बाद लक्सर क्षेत्र की तीन फर्मों की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। उपायुक्त दीपक कुमार, उपायुक्त मनीषा सैनी और उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा की अगुवाई में 30 अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान स्टॉक टेकिंग में निर्मित और कच्चे माल के आंकड़ों में बड़ी विसंगतियां सामने आईं।
विभागीय अधिकारियों ने जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत सभी अभिलेख जब्त कर लिए हैं। जांच पूरी होने के बाद फर्मों से कर वसूली की जाएगी।