चमोली। मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष का विरोध थमने का नाम नहीं ले सका। दिनभर चले हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने रात भी विधानसभा के भीतर ही गुज़ारी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सभी विधायक कंबल ओढ़कर सदन में डटे रहे।
शाम को विधानसभा अध्यक्ष के साथ बातचीत नाकाम रही। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर विपक्ष से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष डीएम के तबादले, एसएसपी के निलंबन और मुकदमों की वापसी की मांग पर अड़ा रहा।
रातभर विधायक सदन के भीतर ही डटे रहे। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि सदन में तोड़फोड़ की बातें सिर्फ अफवाह हैं और सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।
इसी बीच खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी देर रात फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें विपक्षी विधायक विधानसभा कक्ष के अंदर लेटे नजर आ रहे हैं।