लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को मुख्य सचिव और औद्योगिक विकास आयुक्त सहित सभी दायित्वों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आदेश के अनुसार, गोयल की वापसी तक दीपक कुमार इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, एसपी गोयल दिल्ली प्रवास के दौरान अस्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अवकाश ले लिया। हालांकि, नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में छुट्टी की अवधि और कारण का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि मनोज कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 जुलाई को एसपी गोयल को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उनके पास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा और परियोजना निदेशक यूपीडास्प जैसी अहम जिम्मेदारियां थीं। अब इन सभी विभागों का प्रभार भी अस्थायी रूप से दीपक कुमार के पास रहेगा।
गोयल के छुट्टी पर जाने से नौकरशाही गलियारों में कई तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।