राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जोरदार हंगामा किया और बहस की मांग उठाई। पूर्वाह्न में दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब दोपहर दो बजे सदन पुनः चला, तो विपक्षी सांसदों ने सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इसी दौरान सदन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा शुरू की, जिसके विरोध में विपक्षी दल वाकआउट कर गए। बावजूद इसके सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से जारी रही।
नक्सल प्रभावित जिलों को केंद्र से 936 करोड़ की मदद
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार और पश्चिम सिंहभूम जिलों को केंद्र सरकार ने लगभग 936.50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। यह राशि गृह मंत्रालय की सुरक्षा व्यय, विशेष केंद्रीय सहायता और विशेष अवसंरचना योजनाओं के तहत दी गई। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करना, आधारभूत संरचना का विकास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रगति को तेज़ करना है।
असम बाढ़ से 32 मौतें, हजारों घर और फसलें प्रभावित
गृह राज्य मंत्री ने सदन को बताया कि असम में इस वर्ष आई बाढ़ में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। 12 अगस्त 2025 तक की रिपोर्ट के अनुसार, 14,269 पशुधन की जान गई, 39,821 मकान क्षतिग्रस्त हुए और लगभग 33,965 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और राज्य को हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़बंदी का काम जारी
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 2216.7 किलोमीटर है, जिसमें से 1647.696 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ लग चुकी है। शेष 569.004 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य लंबित है। नित्यानंद राय ने बताया कि इनमें से 112.780 किलोमीटर हिस्सा अव्यवहार्य है, जबकि 456.224 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ लगाना संभव है। अभी तक 77.935 किलोमीटर भूमि कार्यकारी एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है। वहीं, 378.289 किलोमीटर भूमि में से 148.971 किलोमीटर का अधिग्रहण शुरू नहीं हो पाया है और 229.318 किलोमीटर पर प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है।