मुंबई में तीन दिन से बारिश का कहर, अगले घंटों में फिर भारी बरसात का अलर्ट

मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार तीन दिनों से हो रही तेज बारिश ने आम लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। बुधवार सुबह बारिश कुछ देर के लिए थमी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी जारी रही। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 घंटों में मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

यातायात और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर
लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं और मध्य रेलवे तीसरे दिन भी बाधित रहा। कल्याण स्टेशन पर लोकल ट्रेनें आधे घंटे की देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी भीड़ और परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को रनवे पर पानी भरने से आठ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था।

मीठी नदी का जलस्तर कम होने से राहत
तीन दिन की लगातार बारिश के बाद बुधवार को मीठी नदी का जलस्तर कुछ घटा, जिससे क्रांति नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों को राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों जैसे वीरा देसाई रोड और कल्याण-नगर हाईवे के पास अब भी पानी भरा हुआ है। रायता और कांबा गांव के पास सड़क पर पानी जमा होने से यातायात ठप हो गया।

अधिकारियों की चेतावनी
कुर्ला के एलबीएस रोड पर स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन बारिश तेज हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं। कल्याण तहसीलदार ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने दोबारा भारी बारिश की आशंका जताते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here