बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा शुल्क, एक माह के लिए वसूली निलंबित

बिलासपुर जिले में भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलनों से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके चलते बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूली को अगले एक माह तक रोकने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे पहले, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा बाधित है, तो यात्रियों से टोल शुल्क लेना उचित नहीं है। सार्वजनिक हित में टोल वसूली निलंबित करना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने मंत्री धर्माणी को आश्वस्त किया कि मामले पर गंभीरता से विचार कर NHAI और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके बाद देर शाम उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी करते हुए टोल वसूली को एक माह के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए।

आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा और भूस्खलन से किरतपुर-नेरचौक राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह पत्थर गिरने और बार-बार भूस्खलन से यातायात बाधित हो रहा है। यात्रियों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ता है, जिससे भोजन, पानी और विश्राम जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी हो जाती है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here