भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहतर अवसर है। सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या है शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC)?
भारतीय सेना में अधिकारियों की भर्ती यूपीएससी सीडीएस, एनडीए के साथ-साथ शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के माध्यम से भी की जाती है। एसएससी से चयनित अधिकारियों की सेवा अवधि सामान्यतः 10 से 14 वर्ष तक होती है। चयन के बाद उन्हें स्थायी अधिकारियों की तरह ही प्रशिक्षण दिया जाता है।
महिलाओं के लिए SSC JAG भर्ती
भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (SSC JAG) के अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इस पद के लिए 21 से 27 वर्ष की अविवाहित महिलाएँ, जिन्होंने कम से कम 55% अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएशन किया हो और CLAT PG 2025 पास किया हो, पात्र होंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 49 हफ्तों का प्रशिक्षण मिलेगा।
पुरुषों के लिए SSC JAG भर्ती
इसी तरह, पुरुष उम्मीदवारों के लिए भी SSC JAG पद पर आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर रखी गई है। पात्रता वही है – 21 से 27 वर्ष आयु सीमा, 55% अंकों के साथ लॉ ग्रेजुएशन और CLAT PG 2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
SSC से NCC में अफसर बनने का अवसर
सेना ने एसएससी (NCC) विशेष प्रविष्टि योजना के तहत भी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए, आयु सीमा 19 से 25 वर्ष तय की गई है। साथ ही, ग्रेजुएशन की डिग्री और NCC का कम से कम ‘बी’ सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 तक की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि महिला पदों के लिए 11 सितंबर और पुरुष पदों के लिए 10 सितंबर है।
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।