फतेहपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मूसा नगर रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चला रहा 13 वर्षीय अरुण और उसकी तीन साल की भांजी प्रज्ञा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाना चंद्रपाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चंद्रपाल अपनी बेटी गुड्डन के घर घाटमपुर के मछैला गांव आए थे। बुधवार को वह नातिन सोनम देवी के घर गए थे, जहां से लौटते समय उनका नाती अरुण मोपेड चला रहा था और पीछे प्रज्ञा व नाना सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरुण और मासूम प्रज्ञा डंपर की चपेट में आकर मौके पर ही कुचल गए।
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कस्बा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इकलौती संतान अरुण और प्रज्ञा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।