फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे प्रदेश के 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह सभी शिक्षक आजमगढ़ मंडल के हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए इन शिक्षकों के वेतन से रिकवरी के आदेश दिए हैं। साथ ही इन पर एफआईआर करने के आदेश भी दिए गए हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी।
