दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया। आरोपी को आधी रात को अदालत में पेश किया गया।
सीएम पर हमला कैसे हुआ
बुधवार सुबह जनसुनवाई के दौरान राजेश खिमजी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में पहुंचा और उन्हें कुछ कागजात सौंपे। इसके बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और सीएम का हाथ और बाल पकड़कर धक्का-मुक्की की। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी ने सीएम को थप्पड़ भी मारा, हालांकि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे खारिज किया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा और पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। आरोपी को तत्काल पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाया गया। उसकी पहचान राजकोट, गुजरात निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी सकरिया के रूप में हुई।
हत्याकांड के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि राजेश पिछले 24 घंटे से सीएम आवास की रेकी कर रहा था और मंगलवार को भी सीएम के निजी आवास का निरीक्षण किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य कागजात बरामद किए हैं। इसके साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा तो नहीं और उसके साथ कौन-कौन लोग थे।
परिवार का बयान और मानसिक स्थिति
राजेश की मां भानुबेन ने बताया कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह गुस्से वाला है और सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों से जुड़े फैसले से हताश था। वह रविवार को घर से निकला था और अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने सीएम आवास की रेकी क्यों की और उसके साथ कौन-कौन शामिल थे।
सुरक्षा कड़ी की गई
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।