मुजफ्फरनगर रेप केस में नया मोड़: नाबालिग पीड़िता ने घरवालों के खिलाफ दिया बयान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 18 अगस्त को एक लड़की के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवक और उसके दो भाईयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जांच के दौरान पीड़िता ने कोर्ट में बयान दिया और अपने परिजनों के खिलाफ, आरोपी युवक के पक्ष में बयान दर्ज कराया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के दोनों भाइयों के नाम मुकदमे से हटा दिए।

यह जानकर पीड़िता के परिजन और ग्रामीण शाहपुर थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी के बाहर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे और दोनों भाइयों को भी गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए बल का इस्तेमाल कर लोगों को सड़क से हटाया और जाम हटवाया।

एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 14 साल है। कोर्ट ने नियम के अनुसार उसका बयान और मेडिकल करवाया। बयान में पीड़िता ने अपने परिजनों के खिलाफ बयान दिया, जिससे परिवार नाराज हो गया। पुलिस ने हंगामा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here