हरियाणा की भिवानी की 18 वर्षीय मनीषा डेथ मिस्ट्री में दिल्ली एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें पहले की रिपोर्ट की तरह मौत को जहर खाने से बताया गया है। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी और 13 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गांव के खेत में शव बरामद हुआ। शुरुआती जांच में पुलिस ने जहर खाने से मौत की पुष्टि की थी, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे थे।
मनीषा के शव का पहले भिवानी और फिर पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम किया गया। दोनों रिपोर्ट में भी मौत जहर सेवन से हुई बताई गई। पीजीआई के डॉक्टरों ने कहा कि मनीषा के साथ कोई यौन शोषण नहीं हुआ और शरीर पर जानवरों के काटने के निशान मिले। इसके बावजूद परिजन इसे हत्या मानते रहे। अब एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी यही निष्कर्ष दे रही है।
इस मामले में 15 अगस्त को नायब सैनी सरकार ने लापरवाही के आरोप में एसपी मनबीर सिंह और लौहारू पुलिस चौकी के पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। परिजन की दो मांगें थीं – केस की सीबीआई जांच और शव का एम्स में पोस्टमार्टम। दोनों मांगें अब पूरी कर दी गई हैं।
इस बीच, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर पुलिस और सरकार मनीषा को न्याय नहीं देंगे तो वे खुद न्याय करेंगे।

सीएम नायब सैनी ने गुरुवार को बताया कि मनीषा केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा रही है। 21 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए भिवानी अस्पताल से शव को पहले घर लाया जाएगा और फिर गांव के श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी जाएगी। पुलिस सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर है, इंटरनेट 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक बंद रखा गया है, और चारों तरफ पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है।