राज ठाकरे-फडणवीस बैठक: मुंबई ट्रैफिक पर चर्चा, 50 मिनट चली महत्वपूर्ण वार्ता

महाराष्ट्र की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। गुरुवार सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके वर्षा बंगले पर मुलाकात की। बैठक के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मीटिंग में मुंबई की ट्रैफिक समस्याओं और पार्किंग व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने छोटे मैदानों के नीचे 500 से 1000 वाहनों की पार्किंग के लिए योजना बनाई है और फुटपाथों पर अलग-अलग रंगों से पार्किंग व नो-पार्किंग क्षेत्रों को चिन्हित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में दोपहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियम नहीं मानते, जिससे मुंबई में ट्रैफिक समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में खराब सड़क निर्माण और गड्ढों की स्थिति पर भी चिंता जताई। राज ठाकरे ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को उनके क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए जाएँ, ताकि वे मुंबई में न आएं और झोपड़पट्टी की समस्या कम हो।

राज ठाकरे और सीएम फडणवीस की बैठक लगभग 50 मिनट चली। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की MNS ने पहली बार बीईएसटी कर्मचारी सहकारी क्रेडिट सोसायटी चुनाव में साथ लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शशांक राव के नेतृत्व वाली बीईएसटी वर्कर्स यूनियन ने 14 सीटें जीत लीं, जबकि बीजेपी समर्थित पैनल ने 7 और ठाकरे बंधुओं का पैनल एक भी सीट नहीं जीत सका।

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस हार को ठाकरे ब्रांड को खारिज करने वाला परिणाम बताया, जबकि प्रसाद लाड ने इसे 25 साल के शोषण का जवाब करार दिया। इस बैठक के राजनीतिक निहितार्थ और आगामी निकाय चुनावों में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चा जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here