बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच दून में अंडों का कारोबार आधा रह गया है। लोगों ने अंडे और चिकन की खरीदारी काफी कम कर दी है, लेकिन दामों में फिलहाल कोई असर नहीं दिखा। यह स्थिति मांग में कमी और बाहरी राज्यों से आवक घटने के कारण बनी है।
यूपी में बर्ड फ्लू के मामलों के बाद दून में अंडों और चिकन की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पहले शहर में हर दिन आठ से दस हजार ट्रे अंडों की आपूर्ति होती थी, जो अब घटकर चार से पांच हजार ट्रे रह गई है। अंडों के व्यापारी संजय चौहान ने बताया कि आवक आधी होने के बावजूद शहर में दाम स्थिर बने हुए हैं, जबकि ऑनलाइन अंडों की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।