हिंसा से नहीं डरी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हर विधानसभा में करेंगी जनसुनवाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान उन पर हुए हमले से वे भयभीत नहीं हैं। उन्होंने अपने पिता की सीख को याद करते हुए कहा, “पिताजी हमेशा कहते थे कि हादसों से डरना नहीं चाहिए। अगर दुर्घटना के डर से सड़क पर चलना छोड़ दें, तो जीवन रुक जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अब जनसुनवाई केवल उनके निवास तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक दिन बाद की, जब जनसुनवाई के दौरान उन पर हमला हुआ था।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का उल्लेख करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं में संघर्ष करने की शक्ति दोगुनी होती है। उन्होंने जोड़ा कि उनका हर क्षण दिल्ली की जनता को समर्पित है और वे लोगों के लिए जीने और लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगी।

रेखा गुप्ता ने साफ किया कि अब वे सीधे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगी और समाधान की कोशिश करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here