600 रुपये चढ़ा सोना, चांदी 1,500 रुपये महंगी- त्योहारों से पहले उछाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की नई खरीदी और निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये उछलकर 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को इसका भाव 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये बढ़कर 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,700 रुपये पर बंद हुआ था। तीन सप्ताह के निचले स्तर पर गिरावट के बाद सुरक्षित निवेश और सौदेबाज़ी की खरीदारी ने भाव को सहारा दिया।

फेड पर ट्रंप की टिप्पणी का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिज़र्व प्रमुख के इस्तीफे की मांग से केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर आशंकाएं गहराईं। इससे निवेशकों का रुझान सेफ हेवन एसेट्स की ओर बढ़ा और डॉलर दबाव में आने से सोने को मजबूती मिली।

चांदी में भी तेज़ी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी का भाव भी 1,500 रुपये उछलकर 1,14,000 रुपये प्रति किलो (सभी कर सहित) तक पहुंच गया। बुधवार को यह 1,12,500 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.28 फीसदी टूटकर 3,339.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कोटक सिक्योरिटीज़ की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, सोना 3,340 डॉलर प्रति औंस के करीब स्थिर है और निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों जैसे बेरोज़गारी दावे, पीएमआई और हाउस सेल्स रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल निवेशकों की निगाहें जैक्सन होल संगोष्ठी में फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन पर टिकी हैं, क्योंकि उनसे मौद्रिक नीति पर नए संकेत मिलने की उम्मीद है। वहीं, अमेरिकी फेड की जुलाई बैठक की कार्यवाही से संकेत मिला है कि अधिकांश अधिकारी ब्याज दरों में फिलहाल कटौती को लेकर सहमत नहीं हैं।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी भी 0.32 फीसदी गिरकर 37.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here