समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में सत्ता पक्ष का दबाव साफ दिख रहा है। उनके अनुसार, भाजपा ने चुनाव आयोग से लेकर जिलाधिकारी, सीओ और लेखपाल तक हर स्तर पर जुगाड़ करने की कोशिश की, लेकिन हमारे द्वारा दिए गए 18 हजार शपथपत्रों में से अब तक केवल 14 पर ही सफाई दी जा सकी है।
उन्होंने नारे के अंदाज में कहा – “न चलेगी हकमारी, न मतमारी, इस बार बनेगी पीडीए सरकार।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पीडीए वर्ग का वोट कटवाकर या कुछ समय के लिए मताधिकार से वंचित कर लोकतांत्रिक अधिकार छीने हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उनका कहना था कि प्रदेश में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कई बार लोगों की जान तक चली जाती है।
अखिलेश यादव ने लखनऊ समेत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को गंभीर चिंता का विषय बताया। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार ने नौ सालों में स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बयानबाजी करते हैं और विभागीय समस्याओं व अस्पतालों की वास्तविक जरूरतों के प्रति पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं।