पुलिस विभाग में भर्ती के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भर्ती बोर्ड द्वारा शुरू की गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 8.50 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं दरोगा और समकक्ष पदों के लिए 75 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
अधिकारियों का अनुमान है कि सिर्फ दरोगा भर्ती के लिए ही 20 लाख से अधिक आवेदन आने की संभावना है। इसके अलावा, भर्ती बोर्ड शीघ्र ही सिपाही के लगभग 20 हजार पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करेगा।
भर्ती बोर्ड ने 31 जुलाई से पुलिस विभाग के सभी पदों पर आवेदन हेतु वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू की थी। इस सुविधा के तहत अभ्यर्थियों को अलग-अलग भर्ती के दौरान बार-बार व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
अधिकारियों के मुताबिक, प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी और सुगम बनाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। इसके साथ ही 12 अगस्त से 4,543 दरोगा और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।