हिंडन एयरपोर्ट पर सीमित पार्किंग और बढ़ती उड़ान संख्या की समस्या लगातार यात्रियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। गुरुवार को भी पटना से आने वाली फ्लाइट को पार्किंग न मिलने के कारण करीब 20 मिनट तक हवा में ही इंतजार करना पड़ा। अंततः विमान को लैंडिंग के लिए जगह मिलने पर ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। बुधवार को भी इसी वजह से पटना से उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।
वसुंधरा निवासी अमित किशोर ने बताया कि वह अपने मित्र राजीव रंजन के साथ मुजफ्फरपुर गए थे। पटना से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सुबह 10:50 बजे थी, लेकिन एयरलाइंस ने उन्हें सुबह सवा नौ बजे ही उड़ान रद्द होने का मैसेज भेज दिया।
अमित ने एयरलाइंस पर एक ही सीट पर दो टिकट जारी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 4 बजे जब वह और उनके मित्र दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बैठे, तो राजीव रंजन की सीट पर पहले से कोई और बैठा हुआ था। करीब 40 मिनट के विवाद के बाद एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि जो यात्री पहले आया है, वही उस सीट पर बैठ सकता है।