रामपुर में युवती को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के मामले में पूर्व इमाम गिरफ्तार

रामपुर में एक युवती को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर की एक मस्जिद के पूर्व इमाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने पूर्व इमाम पर धर्म परिवर्तन कराने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी रहीस अहमद को अजीमनगर थाना क्षेत्र के परचई कुम्हरिया गांव से गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पहले मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करता था। उसके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास से जुड़े आरोपी के तार सोशल मीडिया पर जोड़ने की कोशिश की गई, जिससे पुलिस ने मामले को और गंभीरता से लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि छांगुर बाबा का इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है।

इससे पहले करीब दो महीने पहले भी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिलक इच्छा राम गांव में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। उस समय पुलिस ने बजरंग दल के नेता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था और जांच अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here