भाजपा ने खनन माफिया के पैसों से बनाई 30 करोड़ की एफडी: हरक सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि खनन माफिया से आए पैसे से भाजपा ने बैंक में 30 करोड़ रुपये की एफडी बनाई थी। उन्होंने कहा कि इस एफडी में उन्होंने भी वन मंत्री रहते हुए एक करोड़ रुपये योगदान दिया।

डॉ. रावत ने कांग्रेस भवन में मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार की खनन नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टों के वितरण में भ्रष्टाचार हुआ है और अगर ईडी ईमानदारी से जांच करे तो पूरी भाजपा जेल में होगी।

पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह खनन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह काम तकनीकी तरीके से होना चाहिए ताकि आसपास की बस्तियों को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने खनन पट्टों के आवंटन की तुलना पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के समय में ऋषिकेश में भूमि आवंटन से की और कहा कि इस मामले में ईडी को जांच करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here