अशोक बाजार, गांधी नगर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा थोक रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम ‘वस्त्रिका 2025’ में भाग लेने के दौरान हंगामा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति नारेबाजी कर रहा था जिसे बैरिकेडिंग के बाहर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी हंगामा करने के संदेह में पकड़ा गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से निकली थीं। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद हर्ष मल्होत्रा, विधायक अरविंद सिंह लवली, पार्षद और गांधी नगर मार्केट के व्यापारी मौजूद थे। बावजूद इसके, हंगामे का कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह दिल्ली सीएम हाउस में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। राजकोट निवासी राजेश खिमजी ने हमले को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़कर पांच दिन की हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही आरोपी के एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है, जो कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर करता था।
दिल्ली पुलिस उन दस लोगों पर भी नजर रख रही है, जो कॉल और चैट के जरिए आरोपी से जुड़े थे। आज शाम तक एक संदिग्ध को दिल्ली लाया जाएगा, जबकि राजकोट में पुलिस की टीम पांच अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से प्राप्त किया गया।